हरिद्वार, भाई बहन का प्यार एक अनोखा प्यार होता है जो रक्षाबंधन के एक धागे से लेकर जीवन भर उसकी रक्षा करने की प्रतिज्ञा लेता है खुशनसीब होते हैं वह बहने जिनके भाई होता है लेकिन कुछ बहने ऐसी भी होती हैं जो अपने प्यार के लिए अपने भाई की ही बलि चढ़ा देती है यूज़ कहा गया है कि प्यार और जंग में सब कुछ जायज है लेकिन भाई को कुर्बान कर देना यह कैसा प्यार है जी हम बात कर रहे हैं लक्सर की जहां एक नाबालिग बहन ने अपने प्यार के बीच में रोड़ा बन रहे 17 साल के भाई को बेरहमी से हत्या करवा दी वहीं पुलिस ने प्रेमी युवक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया
मिली जानकारी अनुसार लक्सर क्षेत्र के ग्राम ढाढेकी ढांणा निवासी सेठपाल पुत्र पिताम्बर द्वारा कोतवाली लक्सर में शिकायत देते हुए बताया कि दिनांक 06 फरवरी की रात उनका पूरा परिवार अचानक गहरी नींद में सो गया और इसी दौरान उनका पुत्र कुलवीर उर्फ शेर सिंह उम्र 17 वर्ष संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया। नींद इसलिए भी संदिग्ध थी क्योंकि शिकायतकर्ता के
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए शिकायत के मुताबिक कोतवाली लक्सर में मु०अ०सं० 139/23 धारा 365 भादवि० बनाम अज्ञात दर्ज किया गया। अपह्रत युवक कुलवीर की तलाश मे पुलीस लगातर सर्च कर रही थी इस बीच पुलीस को अहम सुराग हाथ लगा जिसके बाद पुर कहानी समझ आ गई अपह्रत कुलवीर की बहन का पडोसी युवक राहुल के साथ प्रेम प्रसंग था जिस कारण अपह्रत कुलवीर का कई दफा अपनी बहन व प्रेमी राहुल के साथ विवाद भी हुआ था।
कुलवीर की नाबालिक बहन से गहनता से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि पडोसी युवक राहुल से प्रेम प्रसंग व आपत्तिजनक स्थिति में पकडे जाने के चलते युवती के भाई द्वारा युवती के साथ लगातार मार-पीटाई की जा रही थी
अपने भाई को प्यार में रोड़ा बनता देख भाई बहन की आंखों में खटकने लगा बहन ने फिर रची खौफनाक साजिस युवती ने अपने भाई की हत्या के लिए अपने प्रेमी राहुल और उसके साथी का सहयोग मांगा 06 फरवरी को प्रेमी द्वारा नींद की गोलियां लाकर देने पर युवती ने पूरे परिवार को रात मे दूध में गोलियां मिलाकर पिला दी। सभी परिजन के बेहोश होने पर रात को युवती ने प्रेमी राहुल और कृष्णा के साथ मिलकर कुलवीर का रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी व कुलवीर के शव को राहुल के घेर में गड्ढा खोदकर दबा दिया। इसके युवती ने अपने घरवालो व पुलिस को गुमराह करने के लिए खुद भी नींद की गोली खा ली थी। प्रकरण में प्रकाश में आयी जानकारी के आधार पर आरोपी राहुल के घेर से मृतक का शव बरामद करते हुए पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त राहुल एवं उसके दोस्त कृष्णा को पुलिस टीम द्वारा हिरासत में लिया गया। मृतक की बहन से पूछताछ जारी है। गिरफ्तार अभियुक्तों में राहुल पुत्र स्व0 मदन सिंह निवासी ग्राम ढाढेकी ढांणा लक्सर और कृष्णा पुत्र जसवीर निवासी उपरोक्त है।