हरिद्वार, थाना बहादराबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है बंटी और बबली को किया गिरफ्तार वही दोनों पर गरीब जनता के पैसों को ठगने के कई मुकदमें दर्ज है गैंग सरगना कुलदीप के खिलाफ हैं धोखाधड़ी के 04 दर्जन मुकदमें दर्ज
650 बीघे से ज्यादा जमीन पर फैला हुआ था धोखाधड़ी का मायाजाल ठगी की अनुमानित रकम 60 करोड़ रुपये के करीब आलिशान लोकेशन पर सुंदर घर बनाने के सपने दिखाकर लेते थे एडवांस लेकिन नहीं हो पाती थी रजिस्ट्री
मिलि जानकारी अनुसार रोशनाबाद में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि गिरफ्त में आया गैंग लीडर कुलदीप नन्दराजोग ने ऑक्टागन बिल्डर्स प्रा.लि. के नाम से प्लॉटिंग कर जमीन बेचने की कम्पनी बनाई है. इसके द्वारा कम्पनी की आड़ में जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी कर लोगों को ठगने का एक सुसंगठित गैंग बनाया हुआ है. इस गैंग ने प्रथम दृष्टया कई व्यक्तियों से करीब 60 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का पता चला है. गैंग में गैंग लीडर कुलदीप के अतिरिक्त सतपाल नन्दराजोग, अंजली त्यागी, संजीव गुप्ता, सौरभ गांधी सक्रिय सदस्य है.
प्रभारी निरीक्षक बहादराबाद के तैयार किये गए गैंग चार्ट पर जिलाधिकारी Haridwar के अनुमोदन पर थाना बहादराबाद पर दर्ज मुकदमे में वांछित आरोपित कुलदीप नन्दराजोग पुत्र सतपाल निवासी निदेशक ऑक्टागन बिल्डर्स एण्ड प्रमोटर्स प्रा.लि. एच 218 हाल पता डी 3 Noida गौतमबुद्धनगर Noida उ.प्र. और उसकी सहयोगी अंजली त्यागी पुत्री चमन सिंह त्यागी निवासी 90 जी अनुकम्पा अपार्टमेन्ट अभय खण्ड इन्द्रापुरम, Ghaziabad उ.प्र. को ऑक्टागन बिल्डर्स कार्यालय शान्तरशाह बहादराबाद से गिरफ्तार किया.
उन्होंने बताया कि आरोपितों के विरुद्ध वर्ष 2018 में थाना बहादराबाद Haridwar पर गैंगस्टर अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज हैं. इस गैंग द्वारा की गयी धोखाधड़ी के सम्बन्ध में गैंग के सदस्यों के Bank अकाउन्ट एवं अभिलेखों की जांच कर वास्तविक धोखाधड़ी की रकम की जानकारी की जा रही है
एसएसपी ने बताया कि गैंग के सदस्य एक निश्चित स्थान पर कॉलोनी बनाने व उसमें विश्वस्तरीय सुविधा का सपना दिखाकर लोगों से उनकी जमा पूंजी एडवांस व कॉलोनी के विकास के नाम पर पैसा लेकर उन्हें बार-बार रजिस्ट्री का समय देकर बाद में वहीं प्लॉट अन्य व्यक्ति को ज्यादा दामों में बेचकर मुनाफा कमाते हैं, जिससे सैकड़ों लोगों का आर्थिक नुकसान पहुंचा है. Police ने आरोपितों का चालान कर दिया है.