हरिद्वार,ऑपरेशन कालनेमी’ के तहत उत्तराखंड की हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बच्ची के साथ दुष्कर्म के एक आरोपी को दबोच लिया गया है. वह माथे पर त्रिपुंड, गले में माला, हाथ में त्रिशूल और कमर में बाघंबर लपेटकर घूम रहा था. बच्ची से रेप के आरोपी का नाम दीपक सैनी है. दीपक गिरफ्तारी से बचने के लिए ‘ढोंगी बाबा’ बनकर घूम रहा था. वह कभी हरिद्वार में टहलता तो कभी किसी दूसरे स्थान मे चला जाता जांच में पता चला कि उसका लंबा आपराधिक इतिहास है. उसके ऊपर पूर्व में एफआईआर भी दर्ज चुकी है. पुलिस दीपक की शिकार बनी और पीड़िताओं को भी खोज रही है.
गुरुवार को भी हरिद्वार पुलिस ऑपरेशन कालनेमि के तहत चंडीघाट क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी, तभी उनकी नजर भगवान शिव का वेश धारण किए हुए एक व्यक्ति पर पड़ी. पुलिस को वो व्यक्ति कुछ संदिग्ध लगा. पुलिस ने जब उस व्यक्ति से पूछताछ की तो उसने अपना परिचय दीपक सैनी निवासी सुभाष नगर ज्वालापुर के रूप में दिया. साथ ही आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो लड़कियों और महिलाओं को शिव भगवान का आशीर्वाद व प्रसाद देकर उनकी मनोकामना पूर्ण होने का आश्वासन देता है.
पुलिस ने बताया कि आरोपी दीपक सैनी पर अपनी पत्नी से मारपीट, गाली-गलौज कर दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप भी हैं. ये मामला यूपी के सहारनपुर जिले के मंडी थाने में दर्ज है. इसी के साथ जानकारी देते हुए हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि अब तक हरिद्वार में ढाई हजार से अधिक ऐसे लोगों का सत्यापन किया जा चुका है. वहीं 250 के करीब कलेमियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है.