हरिद्वार, आदमी पार्टी द्वारा जिला अध्यक्ष संजय सैनी के नेतृत्व में शंकराचार्य चौक में एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर अवैध नियुक्तियों के खिलाफ धरना देकर 22 वर्षों में हुए तमाम भर्तियों की जांच सीबीआई से कराने की मांग की।
इस अवसर पर पार्टी के जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने कहाँ की उत्तराखण्ड विधानसभा सचिवालय में मुख्यमंत्री धामी समेत कैबिनेट मंत्री के पीआरओ /ओएसडी समेत तमाम रिश्तेदारों को नौकरियां दी गई । सारी नियुक्तियां बेरोजगार युवाओं को मुंह चिड़ा रही है। धामी जी जो जीरो टॉलरेन्स की बात करते हैं परंतु इनके पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के पीआरओ, मंत्री सतपाल महाराज रेखा आर्य और प्रेमचंद्र अग्रवाल समेत तमाम मंत्रियों के रिश्तेदारों और पी आर ओ की आसानी से नियुक्ति हो जाती है चाहे यूके एसएससी पेपर ली घोटाला हो या वन आरक्षी घोटाला, न्यायिक सेवा में वरिष्ठ सहायक घपला हो या कांग्रेस कार्यकाल में 2015 उत्तराखण्ड दरोगा भर्ती घोटाला हो । इन सभी की जांच होनी चाहिए।
महानगर अध्यक्ष अनिल सती ने कहा कि पिछले 22 वर्षों में दोनों पार्टियों ने प्रदेश के युवाओं का रोजगार छीनने का काम किया है आम आदमी पार्टी राज्य गठन के बाद से तमाम भर्तियों की सीबीआई जांच की मांग करती है भाजपा बैक डोर एंट्री के जरिए युवाओं को छल रही है। भाजपा चंद्र मित्रों की सरकार है इन्हें देश की जनता से कोई सरोकार नहीं है खुद को युवा हितेषी बताने वाले प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री इसकी जांच सीबीआई से करा कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें। धरना प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष संजय सैनी, नवीन मारिया, अनिल सती, संजू नारंग खालिद हसन ,पवन कुमार ,शिशुपाल सिंह नेगी, यशपाल सिंह चौहान अजय कुमार मुखिया , ममता सिंह ,एडवोकेट नवीन चंचल, संजय गौतम ,प्रवीण कुमार ,शाहीन अशरफ रेखा देवी, गुलशन कुमार, श्रवण गुप्ता विशाल शर्मा , अर्जुन सिंह ,अंशुल शर्मा, महावीर समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।