हरिद्वार, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज फ्लैट से शराब बरामद

0
69

हरिद्वार, थाना कनखल क्षेत्र के गुलाब बाग में स्थित दो फ्लैट से कल देर रात शराब की 28 पेटियां बरामद हुई वही सफेद पाउडर होने की सुचना मिली है जब शराब की पेटिया उतर रही थी तो कांग्रेस नेत्री ने देख लिया जिसकी सूचना सतपाल ब्रह्मचारी को दी गई मौके पर पहुँचे कांग्रेसी समर्थकों ने जमकर हंगामा काटा इसकी सूचना मिलते ही कंखल पुलिस मौके पर पहुंची

मिली जानकारी अनुसार कल देर रात थाना कंखल क्षेत्र के गुलाब बाग स्थित दो फ्लैटों मेंभारी मात्रा में शराब बरामद हुई सूचना मिलने के साथ ही कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए। कांग्रेसियों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया जिसके बाद थाना कनखल पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराया पुलिस की मौजूदगी में दोनों फ्लैट की चेकिंग की गई जिसमें 28 पेटी शराब के बरामद हुई इतना ही नहीं मौके से सफेद पाउडर भी मिला है, जो कांग्रेसियों ने पुलिस के सुपुर्द कर दिया ।दोनों फ्लैट भारतीय जनता पार्टी के कनखल मंडल उपाध्यक्ष दिनेश कालरा के बताए जा रहे है वही कांग्रेसियों ने हंगामा खड़ा कर दिया इसके बाद कांग्रेस के समर्थक और सतपाल ब्रह्मचारी कनखल थाने पहुंच गए ,वहां भी उन्होंने भारतीय जनता पार्टी मंडल उपाध्यक्ष दिनेश कालरा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर हंगामा काटा ।जगजीतपुर चौकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार की तरफ से मंडल उपाध्यक्ष दिनेश कालरा समेत पांच लोगों के खिलाफ शराब तस्करी का मुकदमा दर्ज कर लिया। कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी का आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी मदन कौशिक ने ही यह शराब पब्लिक को बंटवाने के लिए मंगवाई हुई थी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here