हरिद्वार, माया विहार कॉलोनी निवासी महिला ने सास ससुर पर लगाया लाखो रूपय का धोखाधड़ी का आरोप तीन पर मुकदमा दर्ज

0
18

हरिद्वार, थाना कनखल क्षेत्र के जगजीतपुर माया विहार कॉलोनी निवासी धनप्रकाश शर्मा , सास सुषमा शर्मा व अन्य एक यक्ति के खिलाफ़ कोर्ट मे प्रार्थना पत्र देकर एफडी से लाखों रुपए की रकम हड़पने का आरोप लगाया है वहीं तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है

मिलि जानकारी अनुसार साक्षी निवासी माया विहार निकट महर्षि विद्या मंदिर जगजीतपुर ने कोर्ट में पत्र देकर बताया कि वह 2019 में उनके पति पंकज शर्मा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी वही पति पंकज शर्मा एक सुगरमील में डिप्टी मैनेजर के पद पर तैनात थे कंपनी से उनका फंड ग्रेजुएटी बैंक खाते में आया था आरोप है कि 2021 में ससुर ने मायके में रहने के लिए उसे भेज दिया वही कचहरी में के मुकदमे में कुछ कागजात हस्ताक्षर कराने के बहाने कई जगह हस्ताक्षर करा लिए वही लाखों रुपए की धोखाधड़ी कर ली गई जिसके बाद साक्षी शर्मा ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर सास सुषमा शर्मा ससुर धन प्रकाश शर्मा अर्पित शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया

कनखल थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि ससुर धनप्रकाश शर्मा, सास सुषमा शर्मा निवासी जगजीतपुर कनखल और अर्पित कुमार शर्मा निवासी मोहल्ला पंत विहार हसनपुर चुंगी के पास, सहारनपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here