हरिद्वार, रानीपुर कोतवाली पुलिस ने 1करोड़ की पकड़ी स्मैक

0
17

हरिद्वार , उत्तराखंड में नशे का कारोबार लगातार फल फूल रहा है वहीं पुलिस प्रशासन इसे रोकने के लिए काफी प्रयास कर रही है उसके बावजूद भी नशे के तस्कर नशा बेचने में कामयाब हो रहे हैं वहीं आज रानीपुर कोतवाली पुलिस ने मुरादाबाद से लाई गई एक करोड़ की स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है

मिली जानकारी अनुसार कोतवाली रानीपुर कैंपस में वार्ता करते हुए नगर पुलिस अधीक्षक स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि स्मैक की तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ा हुआ था। उसी अभियान के तहत सीआईयू एवं रानीपुर पुलिस ने संयुक्त टीम का गठन किया था। सीओ सदर बहादुर सिंह चौहान की अगुवाई में पुलिस टीम ने रेगुलेटर पुल के पास एक वाहन को पकड़ लिया। वाहन चला रहे युवक की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से स्मैक बरामद हुई। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपी ने कबूला कि दो सौ ग्राम स्मैक मुरादाबाद से तस्कर लाया था। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रिजवान पुत्र इरफान निवासी गांव भगवानपुर चंदरपुर मंगलौर बताया। एसपी सिटी ने बताया कि मुरादाबाद के रहने वाले सब्बीर नाम के युवक से डिलीवरी ली थी। इस संबंध में भी जांच की जा रही है। बताया कि आरोपी सिडकुल एवं रानीपुर क्षेत्र के कई युवकों को बेचने के लिए स्मैक देता था, उनकी भी तलाश की जा रही है। एसपी सिटी ने दावा कि बरामद की गई स्मैक की कीमत बाजार में लाखों रुपये है। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार, सीआईयू प्रभारी नरेंद्र बिष्ट, एसआई आशीष भट्ट, एसआई समीप पांडेय समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here