हरिद्वार, बारिश के करण किसानों का बहुत नुकसान हो रहा है जिसके चलते उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार के लक्सर क्षेत्र में पहुंचे जिसके बाद उन्होंने किसानों से मिलकर उनका हाल जाना वही टैक्टर पर सवार होकर सभी जलमग्न क्षेत्र का जायजा लिया मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद जिला प्रशासन एवं आपदा प्रबंधन अधिकारियों को राहत और पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। सीएम धामी ने कहा कि प्रभावित परिवारों की सुरक्षा, आवास, भोजन एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की सुनिश्चित व्यवस्था की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि राहत कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं होगी।
सीएम धामी ने प्रभावित परिवारों से बातचीत करते हुए कहा कि राज्य सरकार इस संकट की घड़ी में हर नागरिक के साथ खड़ी है. किसी को भी मदद से वंचित नहीं छोड़ा जाएगा और राहत कार्य दिन-रात जारी रहेंगे. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने गांवों में जलभराव, क्षतिग्रस्त सड़कें, टूटे पुल और पानी से घिरे घरों की स्थिति देखी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि राहत शिविरों में पर्याप्त भोजन, पीने का पानी, दवाइयां और स्वच्छता की व्यवस्था होनी चाहिए. जरूरत पड़ने पर मेडिकल कैंप भी लगाए जाएं ताकि लोगों को तुरंत स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें.विधायक प्रदीप बत्रा भी सीएम धामी के साथ रहे मौजूद मुख्यमंत्री के इस दौरे से स्थानीय लोगों में एक सकारात्मक संदेश गया है. ग्रामीणों ने कहा कि संकट की इस घड़ी में मुख्यमंत्री का खुद गांवों तक पहुंचना उनके लिए हिम्मत बढ़ाने वाला कदम है. लोगों ने सरकार की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना की. इस मौके पर लक्सर के विधायक प्रदीप बत्रा, हरिद्वार के जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.