हरिद्वार, लक्सर में नाबालिक लड़की के अपहरण होने पर दो समुदाय आमने सामने जमकर पथराव पुलिस बल तैनात

0
18

हरिद्वार, उत्तराखंड में इन दोनों दो विधायकों के मामले को लेकर शासन प्रशासन की नींद पहले से ही उड़ी हुई है वही एक बार फिर लक्सर क्षेत्र के दो समुदाय के बीच जमकर प्रसाद हुआ वहीं पुलिस ने मौके पहुंचकर मोर्चा संभाला भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया

मिलि जानकारी अनुसार लक्सर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में 7 फरवरी की शाम हिंदू परिवार की नाबालिग लड़की गायब हो गई. देर शाम तक किशोरी घर नहीं लौटी तो घर वालों ने आसपास काफी तलाश की. लेकिन किशोरी कहीं नहीं मिली. वहीं गांव के अन्य व्यक्ति ने किशोरी के परिजनों को जानकारी दी कि दूसरे समुदाय का युवक लड़की को बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है. इसकी जानकारी परिजनों ने पुलिस को देते हुए लिखित तहरीर दी.

गांव में दोनों समुदाय के लोगों पर ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है। पीड़ित परिवार का कहना है कि गांव में पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है। पीड़ित परिवार ने पुलिस को रविवार शाम तक किशोरी की बरामदगी नहीं होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी नताशा सिंह ने बताया कि दो आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। किशोरी को बरामद करने के लिए टीम गठित की गई है।आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद किया जाएगा।गांव में शांति सौहार्द बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है। माहौल खराब करने वालों को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस क्षेत्राधिकारी नताशा सिंह ने बताया कि दो आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. किशोरी को बरामद करने के लिए टीम गठित की गई है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद किया जाएगा. गांव में शांति सौहार्द बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है. माहौल खराब करने वालों को किसी भी कीमत में बख्शा नहीं जाएगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here