हरिद्वार, पथरी आरक्षित वन क्षेत्र में वन्यजीवों का अवैध शिकार करने वाले दो शातिर शिकारियों को वन विभाग की टीम ने धर दबोचा है। वही आरोपियों के पास से बंदूक और चाकु मिला है
हरिद्वार वन प्रभाग की टीम ने हरिद्वार रेंज के पथरी क्षेत्र में वन्यजीवों का शिकार करने के लिए पहुंचे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से एक बंदूक व चाकू बरामद हुआ है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
सोमवार रात टीम हरिद्वार रेंज के पथरी आरक्षित वन क्षेत्र में वन्यजीवों के शिकार के लिए घात लगाए बैठे आरोपी नसरत अली निवासी मुस्तफाबाद उर्फ पदार्था हरिद्वार और बहादुर निवासी सुभाष विहार दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया।डीएओ ने बताया कि आरोपियों के पास से बंदूक, चाकू व अन्य सामान बरामद हुआ। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों के साथ अन्य लोग भी शामिल हैं। इनका संबंध वन्यजीव तस्करी से जुड़े बड़े नेटवर्क से होने की आशंका है।आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन (उत्तरांचल संशोधन) अधिनियम, भारतीय वन्यजीव संरक्षण अधिनियम सहित संंबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस के साथ वन्यजीव तस्करी से जुड़े नेटवर्क का पता लगाने के लिए वन विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम का गठन किया जाएगा।