हरिद्वार, शराब के ट्रक में लगी भीषण आग 115 पेटी जलकर हुई खाक

0
11

हरिद्वार, थाना बहादराबाद क्षेत्र के नहर पटरी के पास आज उसे समय हड़कंप मच गया जब एक शराब के ट्रक में टायर फटने से वह पलट गया और उसमें आग लग गई वहीं देशी शराब की 115 पेटी जलकर खाक हो गई मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने बडी मुश्किल के बाद आग पर कब पाया लेकीन तब ट्रक मे रखी शराब जलकर खाक हो गई थीं वही ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here