हरिद्वार, शोरूम डकैती में मुख्य आरोपी की पत्नी चाचा और ताऊ को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
67

हरिद्वार, बीते दिनों पहले ज्वालापुर कोतवाली स्थित शंकर आश्रम पर शोरूम में 5 करोड़ की डकैती हुई थी जिसमें मुख्य आरोपी सुभाष अभी भी फरात चल रहा है जिसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है वही एक आरोपी पुलिस मुठभेड़ में मारा हो गया था आज पुलिस ने मुख्य आरोपी के चाचा ताऊ और पत्नी को दिल्ली से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

मिली जानकारी अनुसार 1 सितंबर को ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत श्री बालाजी ज्वेलर्स में दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों द्वारा डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके चलते पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया था। तो वहीं ज्वालापुर पुलिस ने डकैती को अंजाम देने वाले एक बदमाश सत्येंद्र पाल को मुठभेड़ में मार गिराया था। वहीं इसके बाद आरोपी गुरदीप सिंह, जयदीप सिंह, अमनदीप कांबोज निवासी पंजाब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। मुख्य आरोपी कराटे गैंग का सरगना सुभाष उर्फ राहुल निवासी सुल्तानपुरी दिल्ली आज तक हाथ नहीं आ पाया है। मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट ने पड़ताल की तो सामने आया कि डकैती की साजिश में उसकी पत्नी, ताऊ व चाचा भी शामिल हैं।

इंस्पेक्टर प्रदीप बिष्ट ने बताया कि आरोपी सुभाष की पत्नी शिवानी निवासी रेलवे कॉलोनी शकूर बस्ती थाना रानी बाग दिल्ली, ताऊ विक्रम कुमार और चाचा प्रवीण निवासीगण थाना सुल्तानपुरी दिल्ली के कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी किए गए। इसके बाद एसआई रविंद्र जोशी, कांस्टेबल संदीप कुमार, जयमाला व सीआईयू के मुख्य आरक्षी विवेक यादव, आरक्षी नरेंद्र को आरोपियों की तलाश में दिल्ली भेजा गया। सोमवार को तीनों को दिल्ली सुल्तानपुरी से गिरफ्तार कर लिया गया। यहां तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here