हरिद्वार,सिडकुल थाना क्षेत्र में ऑटोमेटिव कंपनी पिछले कुछ समय से बंद पड़ी हुई है, जिसमें बदमाशों ने गार्ड को बंधक बनाकर कई लाख रुपए की लूट की थी वही आज पुलिस ने इस मामले में चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया पुलिस ने सारे सामान की रिकवरी भी कर ली
मिली जानकारी अनुसार सिडकुल थाना क्षेत्र में बीते दिन पहले रात्रि को 8से 10 बदमाशो ने नकाब पहन कर ऑटोमेटिव कंपनी में धावा बोल दिया वही सुरक्षा गार्ड की जमकर पिटाई की जिसके बाद बदमाशों ने फैक्ट्री में रखके समान को अपने साथ लेकर फरार हो गए
जिसके बाद एसएसपी अजय सिंह ने तत्काल प्रभाव से सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल और उप निरीक्षक बारु को लाइन हाजिर कर दिया वही रानीपुर कोतवाली रमेश तनबार को सिडकुल प्रभारी की कमान सौंपी
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आठ जनवरी की रात में ऑटोमेटिव कम्पनी जो काफ़ी समय से बंद थी इस दौरान इस कम्पनी को एक बिजनेसमैन ने खरीद लिया था और रिनोवेशन का काम किया जा राहा था रात के समय कुछ हथियार बंद बदमाशों ने हमला बोल दिया. और बदमाशों ने करीब 35 लाख रुपए के माल पर हाथ साफ किया था. पुलिस की गिरफ्त में आए सभी आरोपी यूपी के सहरानपुर जिले की गंगोह कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हैं. हरिद्वार एसएसपी ने बताया कि आरोपियों की आपराधिक इतिहास भी खंगाल गया है. एक आरोपी का नाम गुलफाम है, जिस पर हत्या का मुकदमा दर्ज है वहीं दूसरे आरोपी फरमान पर भी चोरी के कई मुकदमें दर्ज है. ये गिरोह पहले इलाके में रेकी करता था, उसके बाद प्लानिंग की तहत वारदात को अंजाम देते थे. इस मामले में तीन लोग अभी भी फरार चल रहे हैं, जिनकी पहचान हो गई है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. फरमान सिडकुल क्षेत्र में ही कबाड़ी का काम करता है और यह लोग उसी के जानने वाले हैं और इन सभी लोगों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया था.