हरिद्वार , हरिद्वार से आज एसटीएफ को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है गजवा ए हिंद के दो संदिग्ध आतंकी हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिए गए हैं वही एसटीएफ की टीम दोनों आतंकियों को गुप्त स्थान पर जाकर पूछताछ कर रही है उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार ने इसकी पुष्टि की है.
मिली जानकारी अनुसार उत्तर प्रदेश एटीएस ने अभियान चलाकर पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, शामली और उत्तराखंड से आठ आतंकियों को गिरफ्तार किया है. यूपी के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार की मानें तो यूपी एटीएस ने यह कार्रवाई इस साल मार्च और अगस्त महीने में भोपाल से एनआईए की ओर से दबोचे गए एक्यूआईएस व जेएमबी (जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश) के तीन आतंकियों से मिले इनपुट के आधार पर की. सहारनपुर से पकड़े गए आतंकियों के तार भोपाल से जुड़े थे. इसके आधार एटीएस ने भी सहारनपुर में छापा मारा था.
संदिग्धों की खोजबीन के लिए एक सर्च ऑपरेशन चलाया गया। डीजीपी कुमार ने बताया कि प्रदेश के 13 जिलों के पुलिस कप्तान को विशेष तौर से सतर्क रहने के साथ सर्च अभियान चलाने के लिए भी कहा गया है। साथ ही किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की गिरफ्तारी को इंटेलिजेंस एएजेंसी को भी अलर्ट किया गया है
यूपी एटीएस ने कुख्यात आतंकी संगठन अलकायदा और उसके सहयोगी बांग्लादेशी संगठन जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश जेएमबी के आठ आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी आतंकियों को पिछले तीन दिनों तक चलाए गए अभियान के दौरान उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न शहरों से सहारनपुर, शामली और हरिद्वार से धर दबोचा गया है