हरिद्वार,उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने हरिद्वार में छापा मारा है। जिसमें चार करोड़ की पुरानी करेंसी के साथ सात आरोपी को गिरफ्तार किया है। फिलहाल ज्वालापुर कोतवाली में आरोपितों से पूछताछ जारी है।
नाम इस प्रकार से है
रूपेश वालिया पुत्र सतीश वालिया निवासी जगजीतपुर, यशवीर सिंह पुत्र राम सिंह निवासी हरिपुर कला, अरविंद वर्मा पुत्र दया चंद वर्मा निवासी ग्राम काला कुआं अमरोहा कोतवाली अमरोहा, आबिद अली पुत्र अजीज अहमद ग्राम सैदपुर नौगांव सादात अमरोहा, सोमपाल सिंह पुत्र कन्हैयालाल रेलवे स्टेशन रोड बिलारी मुरादाबाद, विकास गुप्ता पुत्र त्रिलोकीनाथ गुप्ता निवासी खेड़ी खुर्द श्यामपुर ऋषिकेश, राजेंद्र पुत्र प्रिंस लाल शास्त्री स्टेशन रोड बिलारी जनपद मुरादाबाद