हरिद्वार, हिंदुस्तान यूनिलीवर के सवा करोड़ रूपए के माल से लदा ट्रक लूटा

0
88

हरिद्वार, थाना बहादराबाद क्षेत्र के सिडकुल फैक्ट्री हिंदुस्तान लीवर का एक ट्रक सवा करोड़ रुपए का माल लेकरहुसैनगंज फतेहपुर हरियाणा के हसनगढ़ के लिए चला था।जिसको बीती रात चार हथियारबंद बदमाशों ने रोक लिया और दूसरे ट्रक में सामान लोड कर कर फरार हो गए जिसकी सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस मे हड़कंप मच गया जांच में जुटी

मिली जानकारी अनुसार थाना बहादराबाद क्षेत्र के सिडकुल फैक्ट्री हिंदुस्तान लीवर का एक ट्रक कल देर रात सवा करोड रुपए का माल लेकर रवाना हुआ था चालकराजेश निवासी चितिशापुर हुसैनगंज फतेहपुर हरियाणा के हसनगढ़ के लिए चला था। आरोप है कि पतंजलि योगपीठ के पास पहुंचते ही एक कार ने ओवरटेक कर उसे रोक लिया। कार सवार हथियार बंद चार युवकों ने उसे गन प्वाइंट पर ले लिया ट्रक चालक ने बताया कि पहले युवकों ने कार से उसे ओवरटेक किया और फिर हथियारों के बल पर बंधक बना लिया जिसके बाद चारों युवक ट्रक में चढ़ गए और ट्रक चला इस कुमार को बांध का ट्रक में गिर लिया और कहीं दूर जंगल जाकर दूसरे ट्रक में माल लोड कर कर फरार हो गएघटनाक्रम से अवगत कराया। लूट की सूचना मिलने पर पुलिस के होश फाख्ता हो गए। एसओ संजीव थपलियाल तुरंत ही पुलिस टीम लेकर मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया, लेकिन कुछ अता पता नहीं चल सका। एसओ संजीव थपलियाल ने बताया कि चालक ने घटना की सूचना सुबह नौ बजे दी है। हर पहलू पर गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। बताया कि ड्राइवर को यह पता नहीं है कि आखिर सामान को किस स्थान पर शिफ्ट किया गया है और न ही बदमाशों का हुलिया बता पा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here