हरिद्वार, लोकसभा चुनाव का दौर शुरू हो गया है जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अन्य तमाम राजनीति लोग अपने प्रत्याशी जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं वहीं कुछ दिन पहले उत्तराखंड में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रुद्रपुर में रोड शो किया था कल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हरिद्वार में मौजूद थे आपको बता दे कि पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अप्रैल को हरिद्वार भल्ला कॉलेज में जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम था लेकिन उसमें बदलाव करते हैं 11 अप्रैल कर दिया गया है अभी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का समय निर्धारित नहीं किया गया योगी का 11 अप्रैल को रुड़की, श्रीनगर और किच्छा में चुनावी सभाएं करने का कार्यक्रम था। अब योगी के प्रचार कार्यक्रम में बदलाव किया जा रहा है। माना जा रहा है कि योगी या तो 10 अप्रैल को उत्तराखंड आ सकते हैं या फिर उनकी 13 या 14 अप्रैल को चुनावी सभाएं होंगी।