हरिद्वार, हावड़ा में रामनवमी जुलूस के दौरान हिंसा कई गाड़ियों को किया गया आग के हवाले तनाव के बाद इलाके में पुलिस ने फ्लैग मार्च शुरू कर दिया है। कई इलाकों में पुलिस की टीमें तैनात की गई हैं। स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है। इलाके में फिलहाल शांति बताई जा रही है। मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। वही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान सामने आया है उन्होंने कहा है भाजपा को आड़े हाथों लिया ममता बनर्जी ने अपने बयान में कहा कि पहले ही चेताया गया था कि मुस्लिम बहुमूल्य क्षेत्र शोभायात्रा निकालते वक्त सावधानी बरतें
मिलि जानकारी अनुसार हावड़ा के शिवपुर थाना अंतर्गत काजीपाड़ा इलाके में विश्व हिंदू परिषद और बंजरग दल की ओर से गुरुवार शाम में जब रामनवमी का जुलूस मुस्लिम बहुल बस्ती से गुजर रहा था, उसी वक्त छतों से उसपर पथराव किया गया, जिसके बाद हिंसा भड़क उठी। पथराव में कई लोगों के घायल होने की खबर है। देखते देखते कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ थाइस दौरान उपद्रवियों ने कई वाहनों में आग लगा दी। इसके साथ ही कई दुकानों में तोडफोड़ की भी खबर है। घटना के बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।
रामनवमी जुलूस से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक बयान भी आया था। जिसमें उन्होंने कहा, “मैं उन लोगों से अनुरोध करना चाहती हूं जो रामनवमी का जुलूस निकाल रहे हैं, वो शांति से करें। कृपया मुस्लिम क्षेत्रों से बचें क्योंकि रमजान चल रहा है। शांति से मनाएं लेकिन हिंसा पैदा करने की कोशिश न करें। उत्तेजित न हों। कुछ भाजपा नेता कह रहे हैं कि वे जुलूस के दौरान तलवार और चाकू लेकर चलेंगे। मैं कहता हूं कि अपराध एक अपराध है। “
गुजरात के वडोदरा में फतेहपुरा इलाके में रामनवमी के जुलूस पर गुरुवार को पथराव किया गया. पुलिस उपाधीक्षक यशपाल जगनिया ने कहा कि इस दौरान कुछ गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं, हालांकि कोई घायल नहीं हुआ. जुलूस पुलिस सुरक्षा में पूर्व निर्धारित मार्ग से निकाला गया. जगनिया और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटना का पता चलने के बाद मौके पर पहुंचे.