ब्यूरो चीफ विनोद कुमार चतुर्वेदी)भरतपुर की सेवर थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही कर 13 फर्जी एटीएम सहित आरोपी भीमसिंह को गिरफ्तार किया।आरोपी भीम सिंह फिरोजपुर झिरका थाना फिरोजपुर जिला नूंह मेवात हरियाणा का बताया गया है निवासी एम्यूनेशन डिपो के पास हेलक रोड पर संदिग्घ अवस्था में घूमते पाए जाने पर किया गिरफ्तार
एंकर भरतपुर की सेवर थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही कर 13 फर्जी एटीएम सहित आरोपी भीमसिंह को गिरफ्तार किया। जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में अवैध हथियारों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सतीश यादव व वृत्ताधिकारी वृत ग्रामीण आकांक्षा के सुपरविजन में मनोज कुमार हैड कानि मय जाप्ता द्वारा आरोपी भीमसिंह पुत्र रामकिशोर निवासी फिरोजपुर झिरका थाना फिरोजपुर जिला नूंह मेवात हरियाणा को गिरफतार कर उसके कब्जे से अलग-अलग बैंको के 13 एटीएम कार्ड जब्त किए। 7 दिसम्बर को मनोज कुमार हैड कानि मय जाप्ता द्वारा गस्त के दौरान जरिये मुखविर सूचना मिली कि एम्यूनेशन डिपो के पास हेलक रोड पर एक संदिग्घ व्यक्ति धूम रहा है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये हैड कानि मय जाप्ता के मुखविर के बताये सांकेतिक स्थान पर पहुॅचे तो एक व्यक्ति पुलिस को बावर्दी आता देख भागने लगा। जिसको पुलिस जाप्ता द्वारा पीछा कर पकडा गया। पकडे गये व्यक्ति से नाम-पता पूछा तो उसने अपना नाम भीमसिंह पुत्र रामकिशोर जाति कबीर पंथी (कोली) उम्र 30 साल निवासी फिरोजपुर झिरका थाना फिरोजपुर जिला नूंह मेवात हरियाणा को होना बताया। आरोपी की तलाशी के दौरान उसके कब्जे से अलग-अलग बैंको के 13 एटीएम कार्ड मिले। आरोपी से एटीएम कार्डों के बारे में पूछा तो कोई संतोषपूर्ण जबाब नही देने पर पुलिस द्वारा आरोपी भीमसिंह को गिरफतार कर कब्जे से मिले 13 एटीएम कार्डों को जब्त कर थाना सेवर पर मामला दर्ज किया गया है।