25 मई से विमान सेवाएं होंगी शुरू, जानिए किसे मिलेगी यात्रा की इजाजत

0
93

नईदेल्ही :लॉक डाउन होने के कारण अभी तक सब कुछ बन्द था जिसकी वजह से घूमने वालो की जिन्दगी थम गयी थी लेकिन लॉक डाउन 4में छूट मिलने के बाद सभी चीजे चालू कर दी गयी है और अब सरकार ने हवाई यात्रा को 25मई से अनुमति दे दी गयी है पहले दिन 25 मई को केवल एक तिहाई फ्लाइट ऑपरेट करेंगे. बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं और ऐसे यात्री जो गंभीर रूप से बीमार है उन्हें यात्रा न करने की सलाह दी गई है. एयरपोर्ट पर केवल वेब चेक इन की इजाजत दी गई है. कोविड-19 महामारी के मद्देनजर एयरलाइंस को न्यूनतम और अधिकतम किराए की सीमा को पालन करने की हिदायत दी गई है

यात्रियों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा
हर यात्री को एक्सएफ डिक्लेरेशन यह आरोग्य सेतु ऐप के जरिए यह बताना होगा कि उसके अंदर कोरोनावायरस का संक्रमण नहीं है. एयरलाइंस विमान के भीतर भोजन यात्री को नहीं उपलब्ध नहीं कर सकेंगे. यात्रा के दौरान सभी यात्री को मास्क पहनना जरूरी होगा. केवल एक चेकिंग बैंक ले जाने की इजाजत होगी. कोई अखबार या मैगजीन यात्रियों को विमान में नहीं मिलेगा. यात्री को एयरपोर्ट पर 2 घंटे पहले पहुंचना जरूरी होगा.

नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को कहा कि घरेलू व्यावसायिक यात्री उड़ानों को 25 मई से क्रमिक तरीके से बहाल किया जाएगा. कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के बीच देश में 25 मार्च से सभी व्यावसायिक यात्री उड़ानें निलंबित हैं. पुरी ने ट्वीट किया है कि घरेलू उड़ानों का परिचालन 25 मई, 2020 से क्रमिक तरीके से फिर शुरू किया जाएगा. सभी हवाई अड्डों और विमानन कंपनियों को 25 मई से परिचालन के लिए तैयार रहने को सूचित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नागर विमानन मंत्रालय यात्री परिवहन के लिए मानक परिचालन प्रक्रियाएं (एसओपी) अलग से जारी कर रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here