60 बच्चो के पिता बने हाजी मोहमद 100 का है टारगेट आइए जानते हैं इनके विषय में

0
214

हरिद्वार, अक्सर आपने देखा और सुना होगा कि किसी परिवार में 7 या8 बच्चे है तो आप लोग उसकी मजाक बनाते थे और बोलते है क्या क्रिकेट टीम बनाओगे लेकिन आज हम जिस की बात कर रहे हैं उस शख्स के अब तक 60 बच्चे हो चुके हैं जी हां हम बात कर रहे हैं जान मोहम्मद पाकिस्तान के बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में रहते हैं। नए साल पर उनके घर में एक बच्चे का जन्म हुआ है। यह उनका 60वां बच्चा है। जान के मुताबिक उनके 5 बच्चों की मौत हो चुकी है। उनके 55 बच्चे अभी भी जीवित हैं। 60 बच्चे सुन कर अगर आपने अपना माथा पकड़ लिया होगा तो जान मोहम्मद के आगे के प्लान को सुन कर आप चौंकने को तैयार हो जाइए।

मिली जानकारी अनुसार हाजी जान मोहम्मद पेशे से एक डॉक्टर हैं और क्वेटा शहर के ईस्टर्न बाईपास के पास एक क्लिनिक चलाते हैं। हाजी मोहम्मद, जिनकी उम्र 50 वर्ष हो चुकी है, अब तक तीन शादियां कर चुके हैं। हाजी मोहम्मद ने पहली शादी 1999 में की थी। उनकी पहली संतान, जो कि एक लड़की थी, की उम्र मौजूदा समय में 22 साल है। हाजी के घर में अब एक बेटे का जन्म हुआ है, जिसका नाम उन्होंने हाजी खुशहाल ख़ान रखा है। इतना ही नहीं हाजी और बच्चे करने के लिए एक और शादी करने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने चौथी शादी की इच्छा जाहिर करते हुए कहा, ‘मैंने अपने सभी दोस्तों से कहा है कि मेरी चौथी शादी के लिए लड़की ढूंढो। जीवन तेजी से कटता जा रहा है, इसलिए चौथी शादी के लिए प्रार्थना करें।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here