हरिद्वार, आज उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग जारी है जिसके चलते युवाओं में अच्छा खासा जोश दिखाई दे रहा है सुबह आठ बजे मतदान शुरू हो गया। शाम छह बजे तक मतदान केंद्र तक पहुंचने वालों को मतदान का मौका दिया जाएगा। डाक मतपत्र मतगणना के दिन, यानी 10 मार्च सुबह आठ बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में मोबाइल फोन का इस्तेमाल प्रतिबंधित है। राज्य की सभी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को सुरक्षा के दृष्टिगत सील कर दिया है। वहीं, प्रदेशभर में तीन बजे तक 49.24 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसमें उत्तरकाशी सबसे आगे हैं। यहां 56 फीसद से ज्यादा मतदान हुआ है।
हरिद्वार: हरिद्वार शहर विधानसभा क्षेत्र के भगवानदास संस्कृत महाविद्यालय मतदान केंद्र के बूथ नंबर 152 कि ईवीएम और वीवीपैट मशीन में आई खराबी के कारण 20 मिनट देरी से शुरू हुआ मतदान। खराबी को ठीक कर लिया गया है।हरिद्वार विधानसभा ज्वालापुर इंटर कॉलेज के चुनाव केंद्र पर पोलिंग बूथों का जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय और एसएसपी डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने औचक निरीक्षण किया है। जहां उन्होंने पोलिंग बूथों की व्यवस्था की बारिकी से जानकारी ली। और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए हैं। वही डीएम विनय पाण्डेय ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कोई भी गलत गतिविधियां नहीं पाई गई है। चुनाव आयोग एवं प्रशासन मौके पर मौजूद है जो बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने में लगे हैं।
रुड़की: चौधरी भरत सिंह डीएवी इंटर कॉलेज में बूथ संख्या 146 पर ईवीएम मशीन खराब होने से 8 बजे पोलिंग बूथ शुरू नहीं हो पाया। अधिकारियों ने पहुंच कर ईवीएम को बदलवाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी।
कोटद्वार: कोटद्वार के सरस्वती विद्या मंदिर स्थित मतदान केंद्र में मतदाता पहुंचे। केंद्र में बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। केंद्र में ही स्वास्थ्य विभाग की एक टीम मास्क का वितरण कर रही है।
बाजपुर में बूथ संख्या 107 की बदली गई ईवीएम मशीन: बाजपुर में नगरीय क्षेत्र में स्थित आदर्श कन्या इंटर कालेज में बने बूथ संख्या 107 की ईवीएम में माक पोल के दौरान कुछ तकनीकी दिक्कत सामने आई जिसके चलते रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम आरसी तिवारी ने मौके पर पहुंचकर तत्काल ईवीएम मशीन को चेंज करा दिया है। मतदान की प्रक्रिया बिना किसी विघ्न के सुचारू कर दी गई है।
कई स्थानों पर ईवीएम खराब होने के कारण पोलिंग बाधित होने की भी सूचना हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी एसएस कलेर ने खटीमा में, निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश में अपना वोट देकर लोकतंत्र को मजबूत करने के लिये सभी मतदाताओं से मतदान की अपील की।