हरिद्वार, कुख्यात अपराधी सुनील राठी इस वक्त हरिद्वार की जेल में बंद है लेकिन उसके जेल बंद होने के बाद भी उसके गुर्गे लगातार क्षेत्र में काम कर रहे हैं वही आज कनखल क्षेत्र के एक कारोबारी से सुनील राठी ने व्हाट्सएप कॉल पर 50 लाख की रंगदारी मांगी है वही रकम न देने पर सिडकुल क्षेत्र में प्लॉट पर कब्जा करने की बात कही जिसके बाद पुलिस ने सुनील राठी के 5 गुर्गों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है
मिली जानकारी अनुसार उत्तराखंड पुलिस की नाक में दम करने वाला कुख्यात अपराधी सुनील राठी कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश की जेल में बंद था वही एक बार फिर वह हरिद्वार जेल में शिफ्ट कर दिया गया जिसके बाद से पुलिस अलर्ट मोड पर है वही आज सिडकुल थाने में कुख्यात सुनील राठी और उसके पांच गुर्गों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
इंस्पेक्टर सिडकुल रमेश तनवार ने बताया कि रविकांत मलिक की तहरीर पर सुनील राठी, नीरज मलिक, प्रदीप राठी, रोहताश विपिन राठी और सुशील गुर्जर के खिलाफ रंगदारी मांगने सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।