रूड़की, लापता बैंक कर्मचारी का मिला शव परिजनो ने किया हंगामा

0
79

हरिद्वार, कोतवाली गंगनहर क्षेत्र के मतलबपुर से बीते दिन पहले एक बैंक कर्मचारी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था जिसकी सूचना पुलिस गंगनहर कोतवाली में दी गई काफी तलाशने के बाद भी कर्मचारियों कोई पता नहीं चल पाया वही आज बैंक कर्मचारी का शव मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के आसफनगर झाल से बरामद हुआ जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा काटा वही पुलिस मामला शांत करने की कोशिश कर रही है

मिलि जानकारी अनुसार गंगानगर कोतवाली क्षेत्र के मतलबपुर निवासी विक्रम सैनी रूड़की के भारतीय स्टेट बैंक में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी था। रविवार की शाम उसके मोबाइल पर एक नंबर से फोन आया था जिसके बाद वह घर से निकल गया। इसके बाद वह वापस नहीं आया। परिवार के लोगों के मुताबिक करीब 7:30 बजे कर्मचारी ने बहन के पास फोन करके बताया था कि कुछ लोग उसे परेशान कर रहे हैं। इसके बाद फोन बंद हो गया था। इस मामले में पुलिस ने उनकी गुमशुदगी दर्ज की थी। परिवार के लोगों ने पूर्व कर्मचारी वीरेंद्र गुप्ता, संविदा बैंक कर्मचारी अशोक कश्यप व उसका साला विनय कश्यप पर अपहरण करने का आरोप लगाया था। वही परिजनो ने मोर्चरी के बहार जमकर हंगामा शुरू कर दिया था जिसके बाद मौके पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराने की कोशिश की परिजन लगातार आरोपियों गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here