हरिद्वार, धर्म नगरी हरिद्वार मे जहां लोग भगवान शिव और गंगा में स्नान करने के लिए आते हैं वही वही हरिद्वार के होटलों के अंदर देह व्यापार का धंधा चल रहा है पुलिस ने किया पर्दाफाश दो होटल मैनेजर गिरफ्तार
मिलि जानकारी अनुसार आज शहर कोतवाली पुलीस और एएसटीयू, सीआईयू ने मिलकर होटल हिल व्यू मे छापा मारा जिसके बाद वहा से दो लड़कियों को इस धंधे से आजाद कराया होटल के मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया गया लड़कियों ने बताया कि वो काम धंधे की तलाश में हरिद्वार आई थीं, जिनकी मुलाकात रेलवे स्टेशन पर सपना राजपूत नाम की महिला से हुई, जिसने इनकी मुलाकात हिल व्यू होटल में काम करने वाले मैनेजर इब्दुल्लाह उर्फ रिहान और सोनू से कराई। उन्होंने इनको पैसों का लालच देकर इस गलत धंधे में धकेल दिया। सपना राजपूत और सोनू ग्राहक लेकर आते थे और इब्दुल्लाह उर्फ रिहान और मुकेश शर्मा अपने-अपने होटलों होटल हिल व्यू और होटल रैमसन में कमरे उपलब्ध कराते थे।
पुलिस ने होटल मैनेजर हिल व्यू इब्दुल्लाह उर्फ रिहान निवासी निवासी ग्राम रसूलपुर दबेढ़ी थाना कोतवाली बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर उप्र और होटल मैनेजर रैमसन मुकेश शर्मा निवासी जींद थाना सदर जिला जिंद हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। जबकि सोनू और सपना राजपूत फरार बताए गए हैं।