हरिद्वार,जम्मू संभाग के किश्तवाड़ के दूर-दराज इलाके में सेना का ध्रुव हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हुआ।हादसे का पता चलते ही पुलिस और सेना की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। बचाव अभियान चलाया जा रहा है। इसमें तीन लोग सवार थे। तीनों को लोग जख्मी हुऐ उन्हें इलाज के लिए उधमपुर के सैन्य अस्पताल ले जाया गया है।
मिलि जानकारी अनुसार सेना के अधिकारी के मुताबिक इस दुर्घटना में पायलटों को चोटें आई हैं, लेकिन वे सुरक्षित हैं. सेना के अधिकारी ने कहा, ज्यादा जानकारी का अभी इंतजार किया जा रहा है सूत्रों के मुताबिक यह हादसा खराब मौसम की वजह से हुआ है. कई जगह रुक-रुककर बारिश हो रही है. खराब मौसम की वजह से यह हादसा हुआ है.