हरिद्वार, व्यापार मंडल ने एचआरडीए में कार्यरत भ्रष्ट सहायक अभियंता पंकज पाठक के खिलाफ नारे बाजी करते हुए पुतला दहन किया।

0
38

हरिद्वार,एचआरडीए के भ्रष्ट सहायक अभियंता श्री पंकज पाठक द्वारा जनपद में भू माफिया उसे मिलीभगत करके अवैध कॉलोनियों व आवासीय क्षेत्रों मैं व्यवसायिक निर्माण कार्य कराया जा रहा है उक्त अधिकारी जी भ्रष्ट कार्यशैली की वजह से प्रदेश सरकार की छवि धूमिल करने के साथ ही भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है एचआरडीए में एई पद पर कार्यरत पंकज पाठक अवैध निर्माणों में अपने वित्तीय सचिव का नाम लेकर लोगों से पैसा उगाई कर रहे हैं हरिद्वार की जनता उक्त ए भ्रष्ट कार्यशैली से त्रस्त है और एचआरडीए के अधिकारी उक्त ए के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर रहे है
श्रीमान श्रीमती बुलाडे निवासी जमुना टॉकीज मैं भी उक्त एईने पैसे की डिमांड की थी श्रीमती बुला डे के भवन पर उक्त एईने अन्य व्यक्ति से पैसे लेकर कब्जा करा दिया है महिला द्वारा उपरोक्त विषय में अपनी शिकायत भी दर्ज कराई थी लेकिन विभाग द्वारा आरोपी ऐई से ही जांच करा कर मामले में दबा दिया गया।
श्रीमान जी श्यामपुर बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र तथा कुसुम विहार कॉलोनी जगजीतपुर कनखल में सील कॉलोनी मैं सांठगांठ से मानचित्र स्वीकृत कर उक्त एई भ्रष्टाचार का नंगा नाच अधिकारियों की नाक के नीचे खेला जा रहा है और यह एक या दो मामले नहीं है ऐसे शहर और देहात में दर्जनों मामले हैं


उक्त अधिकारी अवैध निर्माणों में भू माफियाओं के साथ संलिप्तता भी रखता है जिसके विषय में आपके विभागीय अधिकारियों को भी जानकारी है परंतु एई के भ्रष्टाचार पर अधिकारी मोहन है उक्त एई के विषय में तमाम शिकायतें एचआरडीए में लंबित पड़ी है आखिर कौन शिकायतों पर कार्रवाई कब होगी।
अतः आपसे विनम्र अनुरोध है कि आप उपरोक्त प्रकरण का संज्ञान लेकर एचआरडीए के उक्त महा भ्रष्ट अधिकारी को हरिद्वार जनपद से हटाकर अन्य जनपद में स्थानांतरित करने की कार्यवाही करने की कृपा करेंगे तथा श्री पंकज पाठक की एचआरडीए में प्रतिनियुक्ति स्थाई नियुक्ति की भी जांच कराने की कृपा करेंगे इसी आशा और उपेक्षा से यह पत्र आपकी सेवा में प्रेषित कर रहा है कि आप उक्त अधिकारी के खिलाफ जल्द कोई ठोस कार्रवाई वह प्रतिनियुक्ति संबंधी जांच कराने की आवश्यक कृपाकरेंगे। उक्त अनुरोध पर कार्यवाही न करने की स्थिति में उक्त एई को हटाने एचआरडीए को भ्रष्टाचार मिटाने की मुहिम के तहत सड़कों पर उतर कर संगठन उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here