हरिद्वार, एसएसपी अजय सिंह नेतृत्व में हो रही लगातार कार्यवाही में एक बार फिर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई बताया जा रहा है कि आरोपी चेन स्नैचिंग की वारदात अंजाम दिया करते थे पुलीस और बदमाशों के बीच चली गोलियां एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जिसके पैर मे गोली लगी है जिसका इलाज जिला अस्पताल मे चल राहा है वही दुसरा आरोपी फरार हो गया
मिलि जानकारी अनुसार पुलीस और एसओजी टीम के साथ दो बाइक सवार बदमाशों की मुठभेड़ हो गई बुधवार देर शाम ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला से चेन लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसके बाद बदमाश दूसरी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे। दोनों की तलाश में जुटी पुलिस और एसओजी की टीम में बाइक सवार बदमाशों को हिल बाईपास मार्ग पर घेर लिया।
जिसके बाद दोनों ओर से चली फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई जो उत्तर प्रदेश का बताया जा रहा है आरोपी का नाम अमित कुमार है वही उसका दूसरा साथी भागने में कामयाब रहा जिसकी तलाश जारी है
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि घायल बदमाश की पहचान अमित निवासी शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। उसके फरार साथी की तलाश में पुलिस और एसओजी की टीम जुटी हुई है।फरार आरोपी के खिलाफ यूपी के शाहजहांपुर में भी आईपीसी की धारा 307 समेत कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस दोनों आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है.