हरिद्वार, उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक युवती ने अपने शिक्षक पिता की चाकू और मुसली से बेरहमी से हत्या कर दी वही बीच-बचाव में अपने छोटे भाई को भी लहूलुहान कर दिया जिसके बाद युवती अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई वही लोकेशन के आधार पर हरिद्वार पुलिस और एसओजी टीम ने बस स्टैंड से दोनों को गिरफ्तार कर लिया
मिलि जानकारी अनुसार कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस दोनों को अपने साथ ले गई है। हाथरस में सनसनी फैलाने वाले हत्याकांड में नाबालिग आरोपित प्रेमी जोड़े को गिरफ्तार करने पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस को धन्यवाद दिया। पुलिस मुख्यालय से जानकारी मिलने पर एसएसपी अजय सिंह ने हरिद्वार में पुलिस व एसओजी टीमों को इस संबंध में निर्देशित किया। बुधवार रात मोबाइल फोन की लोकेशन हरिद्वार आने पर पुलिस सक्रिय हो गई।
खोजबीन करते हुए शहर कोतवाली की पुलिस व एसओजी ने नाबालिग प्रेमी जोड़े को रोडवेज बस अड्डे के पास से पकड़ लिया। सूचना पर रात में ही उत्तर प्रदेश पुलिस हरिद्वार पहुंच गई और दोनों को साथ ले जाने के लिए कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड मांगा।