हरिद्वार, हरिद्वार में कांवड़ियों की बढ़ती भीड़ के चलते कावड़ियो के लोडर ने एक परिवार के तीन लोगों की जिंदगी छीन ली वही महिला का इलाज एम्स मे चल राहा है जिसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है
मिलि जानकारी अनुसार बहादराबाद क्षेत्र के रावली महदूद में रहने वाला एक परिवार रोहित अपने परिवार के साथ पूजा एक वर्षीय बेटी और साथी नानू के साथ बाइक पर बिजनौर जा राहा था इस दौरान जैसे ही वह ओम पुल के पास पहुंचा तो उसकी बाइक एक कावड़िए की बाइक से टकरा गई जिससे रोहित अपना संतुलन खो बैठा और डाक कावड़ के नीचे आ गया इस दौरान एक बार से बेटी और साथी नानू की मौके पर मौत हो गई जबकि रोहित और उसकी पत्नी एम्स में भर्ती कराए गए जहां इलाज के दौरान रोहित की भी मौत हो गई फिलहाल पूजा की स्थिति गंभीर बनी हुई है पुलिस ने मौके पर पहुंच ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है वही अभी तक पुलिस के पास लिखित शिकायत नहीं मिली है जिसके आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी