हरिद्वार, पंचायत चुनाव मे मतदाताओ मे उत्साह, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

0
21

हरिद्वार,त्रिस्तरीय पंचायतों चुनाव मे मतदाताओं मे खुशी की लहर दिखाई दे रही है वही नवरात्रि भी शुरू हो गए हैं वहीं मंदिरों में लंबी लाइन लगी हुई है 18 माह के बाद आज हरीद्वार मे मतदान हो रहा है इसमें जिले के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 4305 पदों के लिए 8751 प्रत्याशियों का निर्णय 853402 मतदाताओं की ओर से मतदान कर मतपेटियों में बंद हो जाएगा। 28 सितंबर को मतगणना कर चुनाव परिणाम घोषित कर पंचायतों के जनप्रतिनिधियों का एलान कर दिया जाएगा

मिली जानकारी अनुसार सुबह हरिद्वार जिले के 550 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हो गया है। सुबह से ही सेंटरों पर मतदाताओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है। सुबह 10 बजे तक कुल 14.26 फीसदी मतदान हो चुका है। ब्लॉक मतदान(प्रतिशत में)बहादराबाद – 13.18 फीसदीभगवानपुर – 15.45 फीसदीरुड़की – 15.46 फीसदीनारसन – 14.67 फीसदीलक्सर – 13.82 फीसदीखानपुर – 13.00 फीसदी

पहचान पत्र, आधार कार्ड पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आयकर पहचान पत्र (पैन कॉर्ड) राशन कार्ड, बैंक या डाकघर की फोटो युक्त पासबुक, रजिस्ट्री, भवन कर बिल, छात्र का पहचान पत्र, लाइब्रेरी कार्ड, जाति प्रमाणपत्र, शस्त्र लाइसेंस, रेलवे, बस का पास, दिव्यांग प्रमाणपत्र, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पहचानपत्र, टेलीफोन, पानी, बिजली बिल, दुकान का पंजीकरण पत्र, गैस कनेक्शन के दस्तावेज लेकर वोट डाल सकतें हैं।

4305 पदों के लिए हो रहा मतदान
सोमवार को सुबह आठ बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलने वाले मतदान में मतदाता प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला कर देंगे। इसमें जिले के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 4305 पदों के लिए 8751 प्रत्याशियों का निर्णय 853402 मतदाताओं की ओर से मतदान कर मतपेटियों में बंद हो जाएगा। 28 सितंबर को मतगणना कर चुनाव परिणाम घोषित कर पंचायतों के जनप्रतिनिधियों का एलान कर दिया जाएगा।
पंचायतों में पद और उम्मीदवार

पंचायत प्रतिनिधि पद उम्मीदवार
ग्राम प्रधान 318 2070
जिपं सदस्य 44 462
क्षेत्र पंचायत सदस्य 221 1535
ग्राम पंचाय सदस्य 3722 4684

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here