हरिद्वार,कार से भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां बरामद 2 आरोपी गिरफ्तार

0
41

रुड़की। “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को नशा मुक्त बनाने हेतु एसएसपी हरिद्वार श्री अजय सिंह द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में हरिद्वार पुलिस लगातार नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही कर उनको जेल भेज रही है । वही आज रुड़की गंगनहर पुलिस द्वारा माधवपुर अंडरपास से 02 अभियुक्तों को कार से नशीली दवाइयों की तस्करी करते हुए भारी मात्रा में लगभग 82,400 ट्रामडोल टैबलेट के साथ दबोचा गया जिनकी बाजार में कीमत लगभग ₹20 लाख आंकी गई साथ ही तस्करी में प्रयुक्त मारुति स्विफ्ट कार भी जब्त की गई। गिरफ्तार अभि0गण मोहित पुत्र जसवीर सिह निवासी ग्राम रामपुर निजामपुर थाना देवबन्द व इन्द्रेश पुत्र लहरी सिह निवासी ग्राम टिकौला कला थाना मंगलौर हरिद्वार का चालान कर दिया गया है। इस में अभि0 मोहित से बरामद- 57,500 ट्रामाडोल टेबलेट व अभि0 इन्द्रेश से बरामद- 24,900 ट्रामाडोल टेबलेट ,एक स्विफ्ट कार बरामद की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here