हरिद्वार, कल देर रात भारी बारिश चलते केदारनाथ के पास गौरीकुंड में भूस्खलन से 19 जिंदगी या लापता हो गई वही रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा जिसके चलते 4 शव बरामद कर लिए गए हैं वहीं 15 जिंदगियों को ढूंढने में लगी टीम
मिलि जानकारी अनुसार भारी बारिश से केदारनाथ धाम के मुख्य पड़ाव गौरीकुंड में पहाड़ी से मलबा गिरने से तीन दुकानें जमींदोज हो गईं। मलबे की चपेट में आकर 19 लोगों के लापता होने की सूचना मिल रही है। जिस वक्त पहाड़ी से मलबा गिरा, उस समय दुकान में कई लोग सो रहे थे। इसमें ज्यादातर लोग नेपाली मूल के बताए जा रहे हैं। इन लोगों का कुछ पता नहीं लग पा रहा है।
हादसे मे लापता
बीर बहादुर पुत्र हरि बहादुर, सुमित्रा पत्नी बीर बहादुर, निशा पुत्री बीर बहादुर, निवासी ग्राम व थाना राया जिला होमला अंचल करनाली नेपाल लापता बताए जा रहे हैं। जिनका घटनास्थल पर ढाबा था। ढाबे में खाना खाने आए धर्मराज बूढ़ा पुत्र मुनबहादुर, निवासी पेरे वार्ड नंबर-2 चौरा जिला जमुला अंचल, जिला करनाली नेपाल, चंद्र कामी पुत्र लाल बहादुर एवं सुखराम रावत पुत्र जोरा, निवासी चौरा वार्ड नंबर-2, चौरा जिला जमुला अंचल करनाली, नेपाल, भी घटना के बाद लापता बताए जा रहे हैं।
उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश का सिलसिला जारी है।मौसम विभाग ने देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, चमोली और बागेश्वर जिले के लिए भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।