पटनाः ट्रैक पर फंसी बोलेरो से टकराई जनशताब्दी एक्सप्रेस, 4 लोगों की मौत

0
134

पटना। बिहार के गया रेलखंड के पोठही स्टेशन के पास शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जहां जनशताब्दी ट्रेन से एक कार टकरा गई, जिससे मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे में चार लोग घायल भी हैं, जिसकी हालत गंभीर है। यह हादसा धरहरा अवैध रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक पार करने के वक्त हुआ है। बताया जा रहा है कि पटना के रहने वाले सुमित और नीलिमा देवी अपने घर धरहरा जा रहे थे। हादसे की शिकार गाड़ी दिल्‍ली में निबंधित है। गाड़ी पर सवार सुरेन्द्र बिहारी सिंह (42 वर्ष) व निलिका बिहारी सिंह (35 वर्ष) के साथ उनके मासूम बेटे प्रणीत कुमार (पांच वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह परिवार पटना के बोरिंग रोड का रहने वाला था। पुनपुन के धरहरा गांव में सुमित की ससुराल है। वे अहले सुबह परिवार के साथ बोरिंग रोड से ससुराल जा रहे थे कि हादसा हो गया। स्वजनों ने बताया कि दोनों पति पत्नी नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे। तारेगना जीआरपी प्रभारी सुरेश राम ने बताया कि कार मे तीन लोग ही सवार थे। कार संरेंद्र बिहारी सिंह चला रहे थे।
रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) राजेश कुमार ने बताया कि नदवा स्टेशन के पास हादसा हुआ है। रेलवे ट्रैक पर अचानक आई कार से ट्रेन की टक्कर हुई है। उनके अनुसार जहां दुर्घटना हुई है, वहां कोई रेलवे फाटक नहीं है। वहां ग्रामीणों ने अपने स्तर से रास्ता बना दिया था, जिसे हादसे के बाद पहुंची रेलवे की टीम ने बंद कर दिया। जेसीबी से रास्ते की खुदाई कर रास्ता बाधित कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here