पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या की दोषी नलिनी ने जेल में की आत्महत्या की कोशिश

0
138

हरिद्वार -:पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या की दोषी नलिनी श्रीहरन ने सोमवार को जेल मे आत्महत्या कि कोशिश कि ये जानकारी उनके वकील ने खुद दी है उन्होने बताया कि 29 साल मे पहली बार उन्होने आत्माहत्या कि कोशिश कि है उनके वकील ने बताया कि उनकी लडाई एक केंदी से हुई थी जिसके चलते उन्होने ये कदम उठाया था

मिली जानकारी के अनुसार राजीव गांधी की हत्या के आरोपी में सात लोगों को दोषी ठहराया गया था, इसमें नलिनी और उनके पति भी शामिल हैं. टाडा की विशेष अदालत ने 21 मई 1991 को एलटीटीई के सुसाइड बॉम्ब में राजीव गांधी की हत्या का दोषी माना था. राजीव गांधी श्रीपेरुंबदूर में चुनावी रैली में हिस्सा लेने के लिए यहां गए थे, इसी दौरान उनकी सुसाइड बॉम्ब से हत्या कर दी गई थी. दोषियों को फांसी की सजा सुनाई गई थी, लेकिन बाद में इसे उम्र कैद में बदल दिया गया. नलिनी के अलावा उनके पति मुरगन, एजी पेरिवलम, संथान, जयकुमार, रविचंद्रन, रॉबर्ट प्यास को राजीव गांधी की हत्या का दोषी करार दिया गया था. उन्होंने जेल से फोन करके अपील की थी कि नलिनी को दूसरी जेल में शिफ्ट किया जाए. उन्हें वेल्लोर से पुझाल जेल भेजा जाए. वकील ने कहा कि हम जल्द ही इसको लेकर अपील दायर करेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here