हरिद्वार, दस लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार कुछ समय पहले भाई भी किया गया था गिरफ्तार

0
20

उत्तराखंड,सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान चलाया जा रहा है, पुलिस लगातार नशाखोरों पर कार्यवाही कर रही है जिसके चलते आज फिर एक नशा तस्कर 10 लाख स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया वहीं कुछ दिन पहले उसका भाई गिरफ्तार किया गया था

मिलि जानकारी अनुसार शनिवार देर रात मुखबिर की सूचना पर कोतवाल विजय सिंह ने उप निरीक्षक वाजिंद्र नेगी को साथ लेकर ट्रांसपोर्टनगर में छापा मारा। एक संदिग्ध युवक पुलिस टीम को देखकर भागने लगा, जिसे कुछ दूरी पर पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 102 ग्राम स्मैक बरामद हुई।

पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम अभिषेक सिंह निवासी गांव चांदपुर स्याउ चांदपुर जिला बिजनौर हाल निवासी गली नंबर ए-1 सुभाषनगर बताया। पूछताछ में आरोपित ने स्मैक तस्करी के बारे में कई अहम जानकारी दी और कुछ धंधेबाजों के नाम भी बताए। पुलिस ने उनकी कुंडली खंगालने का काम शुरू कर दिया है।

एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने दावा किया कि बरामद स्मैक की कीमत बाजार भाव में 10 लाख से अधिक है। इस दौरान एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल, सीओ सिटी जूही मनराल, कोतवाली प्रभारी ज्वालापुर विजय समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here