हरिद्वार, थाना कनखल क्षेत्र के जगजीतपुर राधा स्वामी सत्संग के पास जोशी ज्वेलर्स की दुकान पर चोरों ने बोला धावा 19 लाख की चोरी बताई जा रही हैं वही दुकानदार ने इसकी सूचना जगजीतपुर पुलिस चौकी को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे को चेक किया जिसके आधार पर जांच जारी है
मिली जानकारी अनुसार स्नेहा जोशी पुत्र नरेश चंद्र जोशी कनखल 27 ए राजघाट निवासी है उनकी दुकान जोशी ज्वेलर्स के नाम से धा स्वामी सत्संग भवन के पास स्थित है जिसमें 16 तारीख की रात अज्ञात लोगों ने चोरी कर ली वहीं दुकानदार स्नेहा जोशी ने बताया कि जब सुबह के समय दूकान खोली थी तब सोना चांदी और नगदी सब गायब थी 11 किलो चांदी के आभूषण 130 ग्राम सोना और 3 लाख कैश गायब था वहीं इसकी सूचना जगजीतपुर चौकी को दी गई मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक ने दुकान में लगे कैमरे चेक किया उसमें चार अभियुक्त दिखाई दे रहे हैं वहीं जल्दी ही कार्रवाई करने की बात कही