पीएम मोदी ने अयोध्या को दी करोड़ो की सौगात

0
9

हरिद्वार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 30 दिसंबर को अयोध्या पहुंचकर कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया. उन्होंने इस दौरान 16 हजार करोड़ की सौगात अयोध्या को दी. उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया उन्होंने यहां नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट और पुनर्विकसित रेलवे स्टेशन समेत अन्य परियोजनाओं का उद्घाटन किया. दो अमृत भारत और छह नई वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाई. पीएम अयोध्या में चार नव पुनर्विकसित, चौड़ी और सौन्‍दर्यीकृत सड़कें – रामपथ, भक्तिपथ, धर्मपथ और श्री राम जन्मभूमि पथ का उद्घाटन किया. इससे पहले पीएम ने अयोध्या में रोड शो किया. अब वे जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. पीएम के अयोध्या पहुंचने पर देशभर से कलाकारों के विभिन्न समूहों द्वारा स्वागत किया गया. एयरपोर्ट से रेलवे स्टेशन, राम पथ मार्ग तक कुल 40 स्टेज तैयार किए गए हैं. यहां 1,400 से ज्यादा कलाकार लोक कला और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.

मिली जानकारी अनुसार पीएम ने अयोध्या को भारत का सबसे स्वच्छ शहर बनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि इसके लिए स्थानीय लोगों को कदम उठाने होंगे. पीएम ने कहा, देशभर के लोगों से प्रार्थना करना है कि मकर संक्रांति के दिन से छोटे-मोटे तीर्थ स्थलों पर स्वच्छता का अभियान चलाया जाना चाहिए. ये अभियान 14 जनवरी से 22 जनवरी तक चलाया जाना चाहिए. प्रभु राम सबके हैं. इसलिए देश के सारे तीर्थ स्थल स्वच्छ होने चाहिए. गंदे नहीं होने चाहिए.

पीएम मोदी ने कहा कि मेरे सभी देशवासियों से मेरी एक करबद्ध प्रार्थना है कि हर किसी की इच्छा है कि 22 जनवरी के आयोजन का हिस्सा बनने के लिए वो स्वयं अयोध्या आए। लेकिन आप जानते हैं कि हर किसी का आना संभव नहीं है। इसलिए सभी रामभक्तों से मेरा आग्रह है कि 22 जनवरी को एक बार विधिपूर्वक कार्यक्रम हो जाने के बाद, अपनी सुविधा के अनुसार वो अयोध्या आएं, अयोध्या आने का मन 22 जनवरी को न बनाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here