हरिद्वार,सेना भर्ती की तैयारी कर रहे एक युवक पर दो बाइक पर आए चार युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। युवक ने भागने का प्रयास किया तो एक युवक ने जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर झोंक दिया। युवक ने घर पहुंचकर घटना की सूचना दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दो नामजद और दो अज्ञात पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र स्थित थिथकी कवायदपुर निवासी परवेंद्र ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा शौर्य सेना भर्ती की तैयारी कर रहा है। वह रोजाना शाम को गांव के पास ही नहर पटरी पर दौड़ लगाने जाता है। शाम को भी वह पटरी पर दौड़ लगा रहा था। इस बीच पीछे से दो बाइकों पर आए चार युवकों ने उसे घेर लिया और धारदार हथियार से हमला कर दिया। कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर समीर, देव और दो अज्ञात निवासी गदरजुड्डा, मंगलौर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। साथ ही युवकों की तलाश शुरू कर दी है।