विगत कई दिनों से पुराना रानीपुर मोड़ बीकानेर वाली गली में क्षतिग्रस्त शिविर के ढक्कन व नाले का स्लैब ना होने के कारण गली में पड़ने वाले शिशु विद्या मंदिर और होली गंगेज स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों और रहने वाले स्थानीय निवासियों को हो रही असुविधा को देखते हुए आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष इंजीनियर संजय सैनी द्वारा स्वयं के खर्चे से निर्माण कराया गया। उन्होंने कहा की समाचार में प्रकाशित खबर को संज्ञान लेकर उनके द्वारा आज यह कार्य कराया गया। विगत कई दिनों से टूटे स्लैब के कारण स्थानीय क्षेत्र वासी और बच्चे परेशान थे। स्थानीय निवासियों द्वारा काफी शिकायत करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा था। भविष्य में कोई बड़ी घटना ना हो इसको देखते हुए आज इसका निर्माण कराया गया। भविष्य में यदि ऐसी कहीं भी कोई समस्या होगी तो उसका निराकरण कराया जाएगा।