उत्तराखण्ड, बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के आरोपियों से मुठभेड़ एक की मौत दूसरा फरार

0
32

हरिद्वार,श्री नानकमत्ता साहिब गुरुद्वारा डेरा कार सेवा के प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या का मुख्य आरोपी एनकाउंटर में मारा गया। 28 मार्च को बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या करने वाले अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू को उत्तराखंड एसटीएफ (STF) और हरिद्वार पुलिस ने थाना भगवानपुर क्षेत्र में मुठभेड़ में मार गिराया। अमरजीत सिंह के खिलाफ 16 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। वहीं, हत्यारोपी का दूसरा साथी फरार है। तलाश में STF और पुलिस जुटी हुई है।

मिली जानकारी अनुसार एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल ने अस्पताल पहुंचकर मामले ली जानकारी ली. मृतक अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू फतेहगढ़ चूड़ियां रोड नगली भट्ट का रहने वाला था. वह नानकमत्ता गुरुद्वारा के बाबा तरसेम सिंह की हत्या में वांछित था. वहीं मौके से भागे दूसरे बदमाश की तलाश की जा रही है. बाबा तरसेम सिंह की हत्या करने वाले बदमाश अमरजीत सिंह को उत्तराखंड एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस ने रुड़की के भगवानपुर इलाके में एनकाउंटर में ढेर कर दिया.

बदमाश अमरजीत सिंह एनकाउंटर में ढेर
बदमाश अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू ने उधम सिंह नगर जिले में डेरा कार सेवा नानकमत्ता के जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह की 28 मार्च को गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के समय बाबा रोज की तरह डेरे पर बैठे हुए थे. इस घटना के बाद से अमरजीत सिंह फरार चल रहा था. मामला हाई प्रोफाइल होने की वजह से सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पूरे मामले का संज्ञान लेकर तत्काल प्रभाव से सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे. तभी से पुलिस और एसटीएफ आरोपियो की तलाश में लगी हुई थी. पुलिस और एसटीएफ की मदद से देर रात घेराबंदी कर आरोपी को पुलिस एनकाउंटर में मार दिया गया. वहीं उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर भागने में फरार हो गया.

जहाँ अमरजीत को उत्तराखंड पुलिस ने मार गिराया है तो वहीं सरबजीत अब भी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। बाबा तरसेम सिंह की हत्या के मामले में तीन और आरोपितों की गिरफ्तारी की गई थी। यह उत्तर प्रदेश के पीलीभीत और उधम सिंह नगर जिले के रहने वाले हैं। इन पर इस हत्या में मदद करने का आरोप है। बाबा तरसेम सिंह की हत्या के मामले ने काफी तूल पकड़ा था। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी नानकमत्ता पहुँच कर इस मामले में शोक व्यक्त किया था बाबा तरसेम सिंह को श्रृद्धांजलि अर्पित की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here