हरिद्वार। प्रदेश का 118 राजकीय महाविद्यालय बहादुरपुर जट्ट (हरिद्वार) का सत्र 2024-25 हेतु श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय द्वारा गठित निरीक्षण मंडल के द्वारा स्थलीय एवं भौतिक निरीक्षण किया गया। आज के कार्यक्रम में महाविद्यालय के बी.ए. के 6 विषयों में हिंदी, अंग्रेजी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र व भूगोल के साथ-साथ बी.बी.ए, बी.सी.ए, बी.ए पत्रकारिता व मास कम्युनिकेशन व वाणिज्य कुल 10 विषयों में 60-60 सीटो की अस्थाई संबद्धता हेतु निरीक्षण दल के संयोजक एवं सदस्यों के द्वारा महाविद्यालय का निरीक्षण किया गया। इनके द्वारा शिक्षण कक्ष, फर्नीचर, कंप्यूटर, कार्यालय एवं बहादुरपुर जट्ट में निर्माणाधीन महाविद्यालय स्थल आदि सभी संसाधनों का स्थलीय एवं भौतिक रूप से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी सदस्यों के द्वारा संतोष व्यक्त किया गया। संयोजक के रूप में प्रो. दिनेश चंद्र गोस्वामी तथा सदस्यों के रूप में क्रमशः प्रो. मुक्तिनाथ यादव, प्रो. दिनेश शर्मा, प्रो. वी.के. अग्रवाल, प्रो. मयंक अग्रवाल, प्रो. नितिन कुमार, डॉ. प्रीति रानी व इंजीनियर सतीश कुमार, सहायक अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग के द्वारा निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की अस्थाई संबद्धता समिति के संयोजक प्रो. सतेन्द्र कुमार, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष, राजकीय मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी व नोडल अधिकारी, राजकीय महाविद्यालय बहादुरपुर जट्ट ने सभी का पुष्पगुच्छ देकर के स्वागत किया l
इस अवसर पर डॉ. मुकेश कुमार, राजकीय महाविद्यालय, मरगूबपुर, आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज के प्रबंधक धर्मेंद्र सिंह चौहान, ग्राम प्रधान राजेश कुमार, जिला पंचायत सदस्य सोहन वीरपाल, भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री आंसु चौधरी के साथ-साथ वीर सिंह , आदित्य गौर व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे ।
इस अवसर पर संयोजक महोदय तथा सभी सम्मानित सदस्यो के द्वारा प्रोफेसर सत्येंद्र कुमार की रिवाइज्ड पुस्तक प्रोफाइल को भी रिलीज किया गया
प्रो. सत्येंद्र कुमार ने क्षेत्र के भूतपूर्व विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद व पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड डॉ. रमेश पोखरियाल, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत व मुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री पुष्कर सिंह धामी जी व शासन, प्रशासन व निदेशालय के सभी अधिकारियों जिसमें वर्तमान निदेशक प्रो. अंजू अग्रवाल, उपनिदेशक प्रो. आर.एस भाकुनी, सह निदेशक प्रो. गोविंद पाठक व सभी का सादर आभार व्यक्त किया, जिन्होंने समय से आर्थिक व भौतिक सुविधा प्रदान करके इस कार्य में सहायता प्रदान की, ताकि इसी सत्र से इस क्षेत्र के सभी युवा महाविद्यालय में समर्थ पोर्टल के माध्यम से प्रवेश लेकर अपने भविष्य को बना सके।