उत्तराखण्ड मे करोनो को लेकर हर कोई चिंता कर राहा है और चिंता भी क्यो ना हो मामले भी लगातार बढ़ने पर ही है उत्तराखंड मे सबसे अधिक मामले हरिद्वार मे है राज्य मे 389मामले सामने आये है इसके साथ ही करोनो मरीजो कि सँख्या हुई 10021 वही 167लोग ठीक भी हुए अभी ऐक्टिव केस 3547 है वही मारने वालो कि सँख्या भी 134हो गयी है
अल्मोड़ा 06 ,चमोली 06 ,चम्पावत 03 ,देहरादून 41 ,हरिद्वार 178 ,नैनीताल 25 ,पिथौरागढ़ 10 ,रुद्रप्रयाग 01 ,टिहरी 07 , ऊधमसिंह नगर 110 और उत्तरकाशी में 02 मरीज मिले है।