हरिद्वार, उत्तराखंड के रुड़की क्षेत्र से एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें मां अपने मासूम बेटे के ऊपर बैठकर मुक्को और थपड़ की बौछार कर रही है वही बच्चे के चीखने पर दातों से काटती नजर आ रही है यह वीडियो उसने अपने छोटे बेटे से बनवाई है ताकि वह अपने पति को सबक सिखा सके
मिली जानकारी अनुसार महीला अपने पति से काफ़ी समय से अलग रह रही थी उसने ये विडियो पति को सबक सिखाने के लिए अपनें दुसरे बेटे से बनवाई ताकि इन बच्चों के पिता इनकी ओर देखे लेकीन ये वीडियो जब महिला ने अपने पति के पास भेजी तो पति ने दूसरी तरह से इस सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसका खुलासा होते हुए देर नहीं लगी और महिला की जांच पड़ताल शुरू हो गई
बताया जा रहा है कि महिला एक ढाबे पर काम कर अपने बच्चों का पालन पोषण करती है सोशल मीडिया विडियो वायरल होने के बाद थाना अध्यक्ष झबरेड़ा पुलिस ने महिला को थाने बुला लिया और बच्चे को बाल कल्याण समिति के हवाले कर दिया अब पुलिस पति की भूमिका पर भी जांच पड़ताल कर रही है