(ब्यूरो चीफ विनोद कुमार)प्रदेश भाजपा की भजनलाल सरकार ने गत दिनों जोधपुर में हुए अनिता चौधरी हत्याकांड पर राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को पत्र लिखते हुए सीबीआई जांच की अनुशंसा की है
इस संदर्भ में ओसियां से भाजपा विधायक भैराराम सियोल ने जयपुर में मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कर सीबीआई जांच कराने की पुष्टि की है
जोधपुर जिले में गत दिनों हुए जघन्य अनीता चौधरी निर्मम हत्याकांड की सहमति वार्ता पर सरकार की ओर से आश्वासन पर अमल कर मुख्यमंत्री जी ने संवेदनशीलता दिखाते हुए सीबीआई जांच के लिए राज्य सरकार ने केंद्र सरकार को अनुशंसा कर दी है जल्द ही केंद्रीय जांच एजेंसी द्वारा सघन व विस्तृत पारदर्शी अनुसंधान से इस निर्मम हत्याकांड पर परिजनों को न्याय मिलने के साथ दोषियों को भी कड़ी से कड़ी सजा भी मिलेगी