हरिद्वार,मुजफ्फरनगर के राणा चौक स्थित राना स्टील पर केंद्रीय जीएसटी का छापा लगा। जांच के पहुंची टीम के साथ फैक्ट्री के कर्मचारी व अन्य लोगों ने अभद्रता की। अभद्रता की शिकायत पर पुलिस अधिकारी सहित भारी फोर्स राना स्टील पर पहुंची, इसके बाद पूर्व सांसद कादिर राणा की पुलिस के साथ तीखी बहस हुई । पुलिस की निगरानी में टीम ने जांच शुरू कर दी है। राना स्टील पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, खालापार और नगर कोतवाली, नई मंडी प्रभारी निरीक्षक फोर्स के साथ तैनात कर दिए गए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार जीएसटी टीम की महिला अधिकारी के साथ अभद्रता की सूचना पर पुलिस तैनात की गई है।
मिली जानकारी अनुसार जीएसटी विभाग मेरठ की टीम के छापे के दौरान राना स्टील में फैक्टरी के कर्मचारियों ने टीम का घेराव कर हमला किया। बदसलूकी और उग्र व्यवहार कर जीएसटी टीम की गाड़ी पर पथराव की सूचना पर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। जीएसटी टीम की तहरीर के आधार पर पूर्व विधायक शाहनवाज राना और परिवार की दो महिलाओं को हिरासत में लिया गया है। उधर, कादिर राना के बेटे शाह मोहम्मद से भी पूछताछ की जा रही है।
पूर्व सांसद का पुत्र राना स्टील के बराबर में लगी अन्य फैक्टरी से होते हुए बाहर जाने का प्रयास कर रहा था। वहां पर पहले से ही छापेमारी कर रही टीम के अधिकारियों ने उन्हें दबोच लिया। इसके बाद उन्हें छुड़ाने को लेकर जमकर हंगामा हुआ। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने हालात पर काबू पाया।
टीम को फैक्टरी के अंदर ही घेर लिया और धक्का मुक्की की गई। जीएसटी टीम के अफसरों की गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए और अभद्रता की गई। माैके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंचा, तब जाकर टीम जांच में जुटी। वहीं पूर्व सांसद कादिर राना और एमएलए शाहनवाज भी फैक्टरी पहुंच गए हैं। पुलिस की माैजूदगी में टीम पत्रावलियों को खंगालने में जुटी हुई है। बता दें कि राना स्टील शहर के सिविल लाइन थानाक्षेत्र में माैजूद है।