प्रभारी सचिव ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक,राज्य सरकार के 1 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहे कार्यक्रमों की समीक्षा की

0
2

डीग, 13 दिसंबर। ब्यूरो चीफ विनोद कुमार चतुर्वेदी)प्रभारी सचिव डीग वी सरवन कुमार ने शुक्रवार को पंचायत समिति सभागार में डीग जिले के अधिकारियों की बैठक ली।

राइजिंग राजस्थान, रन फॉर विकसित राजस्थान, युवा सम्मेलन एवं रोजगार महोत्सव, पांच गौरव, किसान सम्मेलन, अंत्योदय सेवा शिविर, महिला सम्मेलन, जिला स्तरीय प्रदर्शनी, जिला विकास पुस्तिका का विमोचन सहित अन्य कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई। प्रभारी सचिव ने कहा कि अधिकारी सभी कार्यक्रमों को प्राथमिकता देते हुए आमजन को लाभान्वित करें। मौसमी बीमारी के संबंध में जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी कि अब तक डेंगू के 77 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं। जिसमें डीग में 21, नगर में 29, कुम्हेर में 5, कामां में 14 और पहाड़ी में 8 पॉजिटिव केस है। इनमें से किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई है। उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर उत्सव कौशल के निर्देशों के पालना में जिले में समस्त चिकित्सा संस्थानों पर हैचरी का निर्माण एवं गैंबुजिया मछली डलवाने का कार्य पूर्ण कराने के लिए सभी चिकित्सा प्रभारी को निर्देशित किया गया है। प्रभावित क्षेत्रों में आशा, एएनएम एवं सीएचओ को मिशन मोड पर लगाकर मच्छर रोधी गतिविधियां संपादित की जा रही हैं।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि टैबलेट और साइकिल वितरण का कार्य जिले में चल रहा है एवं एक कनिष्क सहायक और दो सहायक कर्मचारी को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 51 आवेदन प्राप्त किए गए हैं जिनमें से 37 आवेदन सैंक्शन किया जा चुके हैं। वहीं दो ब्लॉक लेवल पर पेंडिंग है और 12 आवेदनों पर आपत्ति उठाई गई है। प्रभारी सचिव द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का वार्षिक सत्यापन के 2024 और 2025 के आंकड़ों को सही करने के निर्देश दिए गए हैं। आईसीडीएस विभाग को निर्देशित किया गया कि वे जहां तक भी संभव हो आंगनबाड़ी को स्कूल में संचालित करवाए। वहीं परिवहन विभाग और खनिज विभाग को रेवेन्यू में बढ़ोतरी करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम के तहत 56 एमओयू किए गए हैं। जिनमें से 32 के लिए भूमि उपलब्ध है, 12 के निर्माण प्रारंभ किया जा चुके हैं और एक उत्पादन प्रारंभ की स्थिति में है। उक्त किए गए समस्त एमओयू की राज निवेश पोर्टल से नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। प्रभारी सचिव ने उद्योग विभाग के अधिकारियों को एमओयू के पश्चात किए जाने वाले कार्यों को गंभीरता से लेते हुए डीग में नए उद्योग स्थापित करने में सार्थक भूमिका निभाने को कहा। उन्होंने कहा कि एमओयू केवल शुरुआत है। आगे की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालन के लिए अधिकारीयों को उद्योगों के लिए बेहतर और अनुकूल वातावरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here