डिस्ट्रिक्ट एक्स सर्विसेज लीग की बैठक संपन्न ।

0
38

ब्यूरो चीफ विनोद कुमार चतुर्वेदी)भरतपुर 25 जनबरी को डिस्ट्रिक्ट एक्स सर्विसेज लीग की बैठक कर्नल केवीएस ठेनुआ की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में सचिव, कोषाध्यक्ष और कॉर्डिनेटर को सर्व सम्मति से चुना गया । मीडिया प्रभारी विनोद कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि सर्वसम्मति से सचिव के पद पर सूबेदार राजवीर सिंह को एवं कोषाध्यक्ष के पद पर हवलदार दलवीर सिंह को चुना गया है । कोऑर्डिनेटर के पद पर सूबेदार सुरेश कुमार हवलदार कालीचरण मोरा एवं नायक राजेंद्र शर्मा को सर्व सम्मति से चुना गया । साथ ही कैंटीन में हो रही अव्यवस्थाओं के बारे में लोगों की शिकायत पर तुरंत स्टेशन कमांडर से मिलने के लिए उनसे लिखित में शिकायत ली और इस बारे में कमांडर 786 ब्रिगेड को भी सूचित किया जाएगा समस्त तहसीलों अध्यक्षों को सूचित किया कि आप किसी भी जवान की समस्या को अपने पास न रखें उसको तुरंत आगे फॉरवर्ड करें ताकि उसका निस्तारण समय पर किया जा सके इस मौके पर कैप्टन धर्मवीर सिंह सेना मेडल कैप्टन साहब सिंह कैप्टन अतर सिंह कैप्टन विजय सिंह कैप्टन ओंकार सिंह लेफ्टिनेंट साहब सिंह लेफ्टिनेंट सुरेश शर्मा सूबेदार विजेंद्र सिंह सूबेदार ईश्वर सिंह सूबेदार उदय सिंह सूबेदार वीरेंद्र सिंह सूबेदार कृष्ण मुरारी सूबेदार प्रकाश चंद हवलदार गोविंद प्रसाद हवलदार दिगंबर सिंह हवलदार गोवर्धन सिंह रूपवास हवलदार दलबीर सिंह नायक रोहित शर्मा नायक सिंह नायक रघुनाथ नायक राजेंद्र शर्मा आदि मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here