हरिद्वार, उत्तराखंड में 24 घंटे में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ जिसमें एक बदमाश 10000 का इनामी बताया जा रहा है बदमाश के ऊपर पहले से कई मामले चल रहे हैं आरोपी को चेकिंग के दौरान पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन आरोपी ने पुलिस पर फायर कर दिया जिसके चलते पुलिस ने भी फायरिंग की और आरोपी के पैर मे गोली जिसको इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया आरोपी संजय गुसाईं ऋषिकेश क्षेत्र में एक महिला की हत्या कर हो गया था फरार।।एसएसपी देहरादून द्वारा अभियुक्त पर ₹10000 का इनाम किया था घोषित।।आरोपी संजय पर हत्या,लूट, नकबजनी सहित अन्य अपराधों के 27 अभियोग पंजीकृत।।मौके पर पुलिस ने आरोपी से 315 बोर का तमंचा,1 जिंदा कारतूस 2 खोखे बरामद।।
वही दूसरी मुठभेड़ उत्तराखंड के उधमसिंह नगर मे हुई जहां लकड़ी तस्करों ओर पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई इसमें जसविंदर ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गदरपुर रेंज में वन कर्मियों पर किया हमला।।घटना के बाद से सभी सात हमलावर मौके से हो गए थे फरार।।ऊधमसिंहनगर पुलिस ने एक अन्य साथी संगत सिंह उर्फ संगी को भी मुठभेड़ के बाद किया था अरेस्ट।।वही जसविंदर की अरेस्टिंग के लिए पुलिस की दबिश के दौरान पुलिस ने करन सिंह को किया अरेस्ट।।मुठभेड़ के दौरान जसविंदर को भी UDN पुलिस ने किया अरेस्ट।।आरोपी के पास से 4 जिंदा कारतूस एक तमंचा 32 बोर दो खोखे बरामद।।पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ वन कर्मियों पर हमले,लकड़ी चोरी जैसे दर्ज है मुकदमे।।मुठभेड़ में घायल हुए आरोपी जसविंदर को करवाया गया नजदीकी अस्पताल में भर्ती।।वही अस्पताल पहुंचे SSP मणिकांत मिश्र ने ली घटना के बारे में जानकारी।।