हरिद्वार होटल मे देह व्यापार का भंडाफोड़ प्रेमी जोड़ा सहित सात गिरफ्तार

0
35

हरिद्वार, सिडकुल थाना क्षेत्र मे स्थित एक होटल में आज एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) और पुलिस की टीम ने छापा मार कर देह व्यापार का भंडाफोड़ किया
इस दौरान तीन महिला समेत सात लोगों गिरफ्तार किया गया इसमें एक प्रेमी जोड़ा भी शामिल है

मिली जानकारी अनुसार नगर पुलिस अधीक्षक पंकज गैरोला ने बताया कि मंगलवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि सिडकुल के महादेवपुरम स्थित होटल में महिलाओं को बुलाकर देह व्यापार कराया जा रहा है। इस पर एएचटीयू प्रभारी इंस्पेक्टर विजय सिंह और सिडकुल थाने से एसआई योगेश कुमार ने टीम के साथ महादेवपुरम फेस-2 स्थित होटल में छापा मारा।

जहां काउंटर पर संचालक जानी कुमार निवासी जनकपुरी मुजफ्फरनगर बैठा मिला। उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने कुछ महिलाओं को बुलाकर जिस्मफरोशी का धंधा कराने की बात कबूली। कमरों को खुलवाने पर तीन महिलाएं और तीन पुरुष अंदर से आपत्तिजनक हालत में मिले। कमरों के अंदर से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई।

आरोपी अशरफ निवासी भजनपुर थाना सैफनी जिला रामपुर यूपी, नकुल निवासी बजीदपुर शेरकोट बिजनौर, सुमित निवासी रोशनाबाद सिडकुल और सहारनपुर निवासी तीन महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया।

होटल संचालक ने पूछताछ में कबूला कि नौशाद, तरमीम निवासीगण सलेमपुर और जाहिद निवासी गोविंदपुर दादूपुर महिलाओं को बुलाकर ग्राहकों को लेकर आते थे। पुलिस के पहुंचते ही तीनों भाग निकले। सभी मिलकर काफी समय से ये धंधा कर रहे थे। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here